दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार रात आग लग गई इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर है. आग इतनी भीषण थी कि घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. कुछ लोगों ने छत के रास्ते खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. दमकल की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन का काम चल रहा है.
कमेंट