गांधीनगर: लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को गुजरात में दूसरा बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मेहसाणा जिले के विजापुर से विधायक सीजे चावडा ने शुक्रवार सुबह अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी को सौंप दिया. इसके साथ ही विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 15 हो गई है. इससे पूर्व 19 दिसंबर को खंभात के विधायक चिराग पटेल ने अपना इस्तीफा दिया था.
चावडा के भाजपा में शामिल होने की संभावना है. इससे पहले खंभात के कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने इस्तीफा दिया था. इनके अलावा 13 दिसंबर को जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भयाणी ने इस्तीफा दिया था. इस तरह 182 सदस्यी गुजरात विधानसभा में अब तक विपक्ष के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है.
विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी के घर जाकर इस्तीफा देने वाले चावडा गुजरात कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वे विधानसभा में कांग्रेस को लीड कर रहे थे. उन्होंने वर्ष 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में विजापुर से भाजपा के कद्दावर नेता रमण पटेल को 7053 मतों से हराया था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट