शेयर मार्केट आम तौर पर सोमवार से शु्क्रवार तक खुलता रहता है, लेकिन इस बार शनिवार को भी मार्केट ओपन होगा. जबकि शनिवार और रविवार मार्केट की छुट्टी होती है. अब सवाल ये कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? सालों बाद ऐसा मौका क्यों आया है. तो आइये इसकी वजह जानते हैं.
दरअसल, BSE और NSE ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि शनिवार को बाजार दो सेशन में खुलेंगे. पहला पीआर सेशन, जो कि सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक खुला रहेगा. वहीं दूसरा है डीआर साइट, जो सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक के लिए खुलेगा. ये फैसला इस हफ्ते मार्केट में बारी गिरावट को देखते हुए लिया गया है. BSE और NSE ने रिकवरी के लिए शनिवार को भी बाजार को ओपन करने का फैसला लिया है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ सत्रों में तेज कमजोरी दिखाने के बाद शुक्रवार को बेंचमार्क सूचकांकों में मामूली उछाल देखा गया. जहां सेंसेक्स 496.37 अंक या 0.70% उछलकर 71,683.23 पर बंद हुआ, तो निफ्टी 50 160.15 अंक या 0.75% बढ़कर 21,622.40 पर बंद होता दिखा.
कमेंट