दिल्ली के बाबर रोड का नाम बदलने को लेकर लम्बे समय से मांग चल रही है. शनिवार (20 जनवरी) सुबह बाबर रोड के एक साइन बोर्ड पर एक स्टीकर चिपका हुआ दिखाई दिया.
मिली जानकारी के अनुसार यहां हिंदू सेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड के साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का स्टिकर चिपका दिया. हिंदू सेना काफी समय से बाबर रोड का नाम बदलने की मांग लंबे समय से कर रही है.
हिन्दू सेना का कहना है कि इसका नाम अब बदला जाना चाहिए, भारत देश महापुरुषों जैसे- भगवान राम, भगवान कृष्ण, वाल्मीकि और गुरु रविदास का देश है.
हिंदू सेना का कहना है कि अयोध्या में भगवान का मंदिर बन रहा है, जब बाबर की बाबरी नहीं रही तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम है?
एनडीएमसी के अधिकारी का बयान
इस पूरे मामले पर नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (एनडीएमएसी) के अधिकारी ने कहा कि वह इस पोस्टर को हटा रहे हैं और इस पर शिकायत भी दर्ज करेंगे.
इस बीच हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि हम लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि बाबर रोड का नाम बदला जाना चाहिए.
कमेंट