रांची: जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंच गयी है. ईडी की टीम छह गाड़ियों से मुख्यमंत्री आवास पहुंची है. इनमें दिल्ली से आए तीन अधिकारी भी मौजूद हैं. ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम मुख्यमंत्री और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकती है. साथ ही संबंधित बिंदुओं पर मुख्यमंत्री का बयान भी दर्ज किया जायेगा. इससे ठीक पहले राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन 11:50 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. इसके अलावा झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी सीएम आवास पहुंचे हैं.
उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री ने महाधिवक्ता से विधिक सलाह लेने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री आवास बुलाया है. इसके अलावा रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा भी सीएम आवास पहुंचे हैं और वहां मौजूद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. मुख्यमंत्री आवास के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
डीसी राहुल सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राज कुमार मेहता समेत स्पेशल ब्रांच के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. सभी आला अधिकारी खुद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मौजूदा हालात का जायजा लिया. करीब 200 से अधिक संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है और पल-पल की नजर रख रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को हॉटलिप्स चौक के नजदीक रोक दिया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट