हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) के चुनाव कैंपेन कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक तंवर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है.
तवंर ने दो दिन पहले आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले अशोक तंवर कांग्रेस में थे. जानकारी के अनुसार अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी की कांग्रेस से बढ़ती हुई नजदीकियों के कारण पार्टी से इस्तीफा दिया है.
बीजेपी से जुड़ने के बाद अशोक तवंर ने बीजेपी और पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी जो भी गारंटी देते हैं, उसे पूरा करते हैं चाहे वे किसी भी रूप में हो.
तवंर ने कहा कि हमने बहुत से लोगों को देखा है जो बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर तो लगाते हैं लेकिन बाबा साहब के संविधान में उनका कोई विश्वास नहीं है. वे लोग केवल छल कपट से धोखा देने में लगे हुए हैं, ऐसे धोखेबाजों को 2024 में जनता सबक सिखाने का काम करेगी.
अशोक तंवर ने 2019 में कांग्रेस छोड़ दी और 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि तंवर के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. बताया जाता है कि तंवर की जाट समुदाय में अच्छी पकड़ है. वहीं, इस वर्ष के अंत में हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.
कमेंट