धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी आखिरी चरण में है और इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर पूरे शहर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है. आज से 22 जनवरी तक अयोध्या में बाहरी लोगों की एंट्री बैन रहेगी और अयोध्यावासियों को भी आईकार्ड दिखाना जरूरी होगा. अयोध्या धाम के भीतर रहने वाले लोगों से पुलिस प्रशासन ने 21 और 22 जनवरी को बाहर न निकलने की अपील की है. तो वहीं समारोह की सुरक्षा के लिए 13 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियो का अभेद सुरक्षा घेरा बनाया गया है.
इसमें यूपी एटीएस अलर्ट पर है और 4 बुलेटप्रूफ बख्तरबंद गाड़ियां भी तैनात कर दी गई हैं. इन गाड़ियों में UP ATS के तकरीबन 100 कमांडो अलर्ट मोड पर हैं और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. वहीं 12 एंटी ड्रोन सिस्टम के माध्यम से रेड और येलो जोन को सुरक्षित किया गया है. पांच किलोमीटर की रेडियस में उड़ने वाले किसी भी ड्रोन को लोकेट कर निष्क्रिय किया जा सकता है.
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर, जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलजों में अपातकाल के लिए बिस्तर आरक्षित किए गए हैं तथा एम्स के विशेषज्ञों ने अयोध्या में स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में डॉक्टरों को आपातकालीन केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान किया है. अधिकारियों ने बताया कि ये बिस्तर उन अतिथियों के लिए आरक्षित हैं जिन्हें राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि समारोह में सात हजार से ज्यादा अतिथियों को न्योता भेजा गया है. अयोध्या जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बंदोबस्त दूरुस्त किया है.
तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा के दिन पीएम की सुरक्षा में एक हजार से अधिक जवानों तैनात रहेंगे. उनके सुरक्षा घेरे में 3 DIG, 17 SP, 40 ASP, 82 DSP, 90 इंस्पेक्टर के साथ 1000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल, 4 कंपनी पीएसी तैनात रहेंगे. पल-पल की निगरानी के लिए 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. जिन लोगों के दुकानों और घरों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उन्हें भी पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. कार्यक्रम के दौरान दूर-दूर तक निगरानी रखने और किसी भी लॉन्ग रेंज अटैक को काउंटर करने के लिए स्नाइपर को भी तैनात किया गया है.
सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया गया है. आम जन पीएम के असावा आम जन की सुरक्षा के लिए CRPF की 6 कंपनी, PAC की 3 कंपनी, SSF की 9, ATS और STF की एक-एक यूनिट को 24 घंटे तैनात किया गया है. जबकि 300 पुलिसकर्मी, 47 फायर सर्विस, 40 रेडियो पुलिस के जवान, 37 लोकल इंटेलिजेंस, 2 बम डिटेक्शन स्कवॉड की टीम 2 एंटी सबोटाज स्क्वॉड की टीम की तैनाती कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल के साथ साथ मंदिर तक जाने वाले सभी रास्तों पर होगी.
कमेंट