अयोध्या में नवनिर्मित राममंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है. अयोध्या के कार्यक्रम को लेकर राज्य के कई हिस्सों में भी धार्मिक कार्यक्रम एवं शोभायात्राएं निकाली गयीं.
असम
असम में सुबह से ही राम भक्ति का माहौल देखने को मिला. असम के अधिकांश मठों, मंदिरों, धार्मिक स्थलों और नामघरों में राम मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. समूचा राज्य आज राममय दिखाई दे रहा है. राजधानी गुवाहाटी के सभी मंदिरों को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है. मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने गुवाहाटी के फटासील आमबाड़ी स्थित हरिजन कॉलोनी राम मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. अधिकांश मंदिरों की ओर से राम शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया. जोरहाट जिला के टियक स्थित प्रसिद्ध ढेकियाखोवा बरनामघर विशेष पूजन-अर्चन किया गया. डिमा हसाओ जिला मुख्यालय हाफलांग शहर के सनातनी जागरण मंच ने सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान पूरा शहर श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो उठा. इसी तरह गोलाघाट जिला शहर में निकाली गयी शोभायात्रा में राज्य की वित्त मंत्री अजंता नेउग ने हिस्सा लिया. वहीं नलबाड़ी जिला के सर्थेबाड़ी में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर एक हनुमान मंदिर का उद्घाटन किया गया. इस मंदिर का निर्माण सीआरपीएफ के जवान बीरेन डेका के प्रयास से किया गया. मंदिर को आज पूजा अर्चना के लिए खोल दिया गया.
उत्तर प्रदेश
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर जिले भर में भजन कीर्तन व भण्डारे के कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिले भर में होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सभी भाजपा पदाधिकारियों को बांटने के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संयोजक व जिला महामंत्री नीरज सिंह ने जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल व जिला महामंत्री उदय लोधी के साथ शहर के हो रहे कार्यक्रमों में भाग लेकर जायजा लेते रहें. मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ भण्डारे के प्रसाद के लिए भीड़ लगी रहीं. श्रद्धालु व रामभक्त श्रीराम के जयकारे लगाते भक्तिभाव में झूमते दिखे.
इसी तरह कन्नौज जिले के छिबरामऊ सौरिख गुरसहायगंज, तिर्वा कस्बो में सांसद सुब्रत पाठक की अगुवाई में भगवान राम के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभायात्रा निकाली गई. सांसद सुब्रत पाठक ने शिरकत की और लोगों का उत्साह देखकर वह काफी अभिभूत दिखे.
हरियाणा
देशभर में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सारा देश रामत्व हो गया है. देश के जन-जन में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में सोमवार सुबह से ही यमुनानगर के हर गली, मोहल्ले, नुक्कड़ और बाजारों में एक और भंडारे और प्रसाद के स्टाल लगे नजर आए. वहीं दूसरी और वाहन चालक भी अपने-अपने वाहनों पर श्रीराम का भगवा झंडा लगा कर जय श्री राम के नारे लगाते हुए दिखाई दिए. सुबह से ही स्टालों पर लगे स्टालों पर सेवकों का उत्साह देखने को मिल रहा था. इसी कड़ी में सिटी यमुनानगर के भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा यमुनागर के मॉडल टाउन में सनातन धर्म मंदिर पर लगे स्टाल पर भंडारा वितरित करने पहुंचे.
हिमांचल
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर देवभूमि हिमाचल प्रदेश भी पूरी तरह से राम के रंग में रंगा और सुबह से जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली गई. मंदिरों में भजन-कीर्तन, अखंड पाठ, सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन किया गया. राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने इस मौके पर सोमवार को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाखू में शीश नवाया और हनुमान चालीसा का पाठ किया.
राम नाम से सराबोर पूरा सोलन शहर हुआ है। सुबह से ही जगह-जगह राम नाम के भजनों की गूंज में मग्न हुए लोग श्री राम नाम के झंडे हाथों में लिए घूमते रहे । दोपहर के समय जैसे ही अयोध्या में मूर्ती स्थापना शुरू हुई वैसे ही सड़कों पर लगी बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर लोग नजरें लगाए इस भव्य समारोह के साक्षी बने
उत्तराखंड
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला के विराजमान होने के अवसर पर जगजीतपुर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हवन पूजन, आरती के साथ भगवान श्रीराम परिवार की स्थापना की गयी और भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष कुलदीप वालिया, रजनी वालिया, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन शामिल रहे. मंदिर परिसर से बैण्ड बाजों, झांकियों से सुसज्जित भव्य शोभायात्रा पूरे जगजीतपुर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पर आकर संपन्न हुई.
राजस्थान
श्री राम जन्म भूमि में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा विशिष्टोत्सव का राजभवन में अयोध्या से विशेष प्रसारण हुआ. अयोध्या मंदिर निर्माण और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की राजभवन के दरबार हाल से सीधे प्रसारण के बाद पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक अभिजीत घोषाल का “राम भजन प्रवाह” कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. अभिजीत ने राम की महिमा और उनके जीवन आलोक से जुड़ी मनभावन भजन प्रस्तुतियां दीं.
कमेंट