नई दिल्ली: विश्व के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि सुरक्षा परिषद में सबसे बड़ी आबादी वाला देश होने के नाते भारत को जगह मिलनी ही चाहिए.
एलन मस्क ने एक्स हैंडल पर कहा है कि कुछ बिंदुओं पर विश्व की सबसे बड़ी संस्था संयुक्त राष्ट्र में बदलाव करने की आवश्यकता है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सबसे बड़ी आबादी वाला देश होने के नाते भारत को जगह मिलनी ही चाहिए. ऐसा नहीं किया जाना बेतुका है. उन्होंने यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के ट्वीट को साझा कर अपना मत रखा है. टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने कहा कि अफ्रीका के लिए भी सामूहिक रूप से एक सीट होनी चाहिए.
दरअसल गुटरेस ने कहा था कि अफ्रीका का नेतृत्व करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कोई भी नहीं है. इसी के जवाब में मस्क ने ये पोस्ट किया है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद में फिलहाल पांच देश-अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और रूस स्थायी सदस्य के रूप में शामिल हैं. इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट