आइजोल: म्यांमार का एक सैन्य विमान मंगलवार को मिजोरम में आइजोल के निकट लेंगपुई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के कारण विमान में सवार चालक दल के 13 सदस्यों में से आठ सदस्य घायल हो गए.
सूत्रों के अनुसार म्यांमार का यह सैन्य विमान उन 184 सैनिकों को एयर लिफ्ट करने के लिए म्यांमार से आया था, जो पिछले दिनों भारत-म्यांमार सीमा पार करके मिजोरम में आ गए थे. ये सैनिक अराकान सेना के आतंकवादियों के साथ संघर्ष से बचकर मिजोरम के लांग्तलाई जिले में भागकर आ गए थे. विमान के पायलट ने ओवरशूट किया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.
दुर्घटना के कारण विमान में सवार चालक दल के 13 सदस्यों में से आठ सदस्य घायल हो गए. विदेश मंत्रालय और म्यांमार सैन्य जुंटा के बीच बातचीत के बाद इन सैनिकों को उनके हथियारों के साथ दो बैचों में ले जाना था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट