ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने भी INDI Alliance को बड़ा झटका दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है.
भगवंत मान ने कहा कि हम कांग्रेस के साथ नहीं जा रहे हैं. मान ने कहा कि आप पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है. दरअसल भगवंत मान गठबंधन के पक्ष में नहीं थे. उन्होंने कई बार पब्लिक प्लेटफॉर्म से अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. बता दें कि पंजाब में आप और कांग्रेस एक दूसरे की प्रतिद्वंद्वी हैं.
आपको बता दें कि आप और कांग्रेस का लगातार इस बात पर जोर रहा है कि वे पंजाब की सभी सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारेगी. दोनों ही पार्टियों को उम्मीद है कि चुनाव के परिणाम उनके पक्ष में होंगे. आप से पहले तृणमूल कांग्रेस ने INDI Alliance को झटका दिया था. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस राज्य में 10-12 सीटें मांग रही थी तो ममता 2 ही सीट देने पर राजी थीं.
सीएम मान ने हाल में स्पष्ट कर दिया था कि आप अकेले चुनाव का सामना करने में सक्षम है. उन्होंने कहा था कि आप ने 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा था और 117 में से 92 सीटें जीती थीं. उन्होंने तब यह भी कहा था कि आप ने दिल्ली चुनाव तीन बार जीता है और उसने गुजरात में अपने दम पर 13% वोट हासिल किए हैं. आप राष्ट्रीय पार्टी बनने वाली सबसे युवा पार्टी है. हम सरकारें बनाना और उन्हें चलाना भी जानते हैं.
आप इस इस महीने के मध्य तक सीट बंटवारे पर स्पष्टता की उम्मीद कर रही थी. एक नेता ने कहा था कि चाहे पंजाब हो या दिल्ली, हम खुले दिमाग से कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे पर चर्चा करेंगे. स्थिति से निपटने का कोई अन्य तरीका नहीं है. अगर देश को बचाना है, अगर संविधान को बचाना है तो विधानसभा चुनावों के लिए मतदाता आधार खोने की बात को ठंडे बस्ते में रखना होगा.
आप ने पंजाब में तो ऐलान कर दिया कि वो अकेले चुनाव लड़ेगी. सवाल उठता है कि अब दिल्ली का क्या होगा. दिल्ली को लेकर भी अब तक सीटों पर बात फाइनल नहीं हो पाई है. चर्चा ये रही है कि दोनों के बीच डील पक्की है. दो फॉर्मूला तय हुआ है. पहले फॉर्मूले के तहत कोई एक पार्टी 4 सीटों और कोई एक 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं दूसरे फॉर्मूले के मुताबिक कोई एक पार्टी 5 और कोई एक 2 सीटों पर लड़ेगी.
कमेंट