लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर अवध शिल्पग्राम में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सीएम योगी ने यूपी दिवस पर विश्व पटल पर उत्तर प्रदेश का नाम रौशन करने वाली दो विभूतियों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया.
लखनऊ की मिशन निदेशक के रूप में चंद्रयान मिशन में अहम भूमिका निभाने वाली वैज्ञानिक डॉ. ऋतु करीधल श्रीवास्तव और फोर्ब्स, फॉर्च्यून जैसी पत्रिकाओं के कवर पर नियमित रूप से छाए रहने वाले कानपुर के उद्यमी नवीन तिवारी को यह सम्मान मिला है.
उप्र के 75 में स्थापना दिवस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत उत्तर प्रदेश से होकर बहती है. यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने थोड़ा भी प्रोत्साहन दिया तो केंद्र सरकार का संरक्षण प्राप्त हुआ. आज उत्तर प्रदेश देश और दुनिया में अपना विशिष्ट स्थान बना रहा है. प्राचीन काल में भी जो महत्वपूर्ण स्थल थे, वे आज के यूपी में ही आते हैं.
उन्होंने बताया कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश का अलग प्रान्त के रूप में नोटिफिकेशन जारी हुआ. लेकिन यूपी को हमेशा प्रश्नवाचक नजरों से ही देखा जाता था. इतना वैभवशाली प्रदेश होने के बावजूद पहचान का संकट क्यों ? हम अपना स्थापना दिवस भी नहीं मनाते थे. 2017 में हमारी सरकार आई. तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक के सुझाव से हम 2018 से यूपी का स्थापना दिवस शुरू किये. 22 जनवरी को प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. यूपी दिवस और राम मंदिर के लिए हम आप सबको शुभकामनाएं देते हैं. सीएम योगी ने 2017 से अबतक यूपी में हुए बदलाओं के बारे भी मौजूद जनमानस को अवगत कराया.
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी दिवस की आप सबको बधाई. सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई जिनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का देश और दुनिया में परसेप्शन बदला है. कोरोना काल में पूरे देश को बहुत बड़ा झटका लगा था. उस विपरीत परिस्थिति में उप्र में कानून व्यवस्था ही मजबूत नहीं रही, बल्कि आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ बनाए रखी. ओडीओपी योजना लांच करके मुख्यमंत्री ने छोटे उद्यमियों को बड़ा सम्बल दिया है. हमारा प्रयास है कि यूपी के उत्पाद दूर दूर तक जाए. आज कह सकता हूँ कि 2017 में 88 हजार करोड़ का निर्यात था. आज हम एक लाख 70 हजार करोड़ से अधिक निर्यात कर रहे हैं.
डॉ. ऋतु करीधल ने मार्स से ऑर्बिटर मिशन और मंगलयान के विकास में निभायी अहम भूमिका
उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान पाने वाली वैज्ञानिक डॉ. ऋतु करीधल श्रीवास्तव लखनऊ की रहने वाली हैं. उन्होंने भारत के मार्स से ऑर्बिटर मिशन, मंगलयान के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं. वह इस मिशन की उप संचालन निदेशक भी थीं. मंगलयान इसरो की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक था. इसने भारत को मंगल ग्रह पर पहुंचने वाला दुनिया का चौथा देश बना दिया था. डॉ. ऋतु करीधल ने लखनऊ विश्वविद्यालय से भौतिकी में अपनी बीएससी पूरी की. वह छह महीने तक लखनऊ विश्वविद्यालय में शोध छात्रा रही हैं. उन्हें वार्षिक दीक्षांत समारोह 2019 के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा डीएससी की मानद उपाधि (मानद डॉक्टरेट) से सम्मानित किया गया है. करीधल 1997 से इसरो के लिए काम कर रही हैं. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए वह आईआईएससी, बैंगलोर में भी रही हैं.
कानुपर के उद्यमी नवीन ने दिये दो यूनिकॉर्न
फोर्ब्स और फॉर्च्यून जैसी पत्रिकाओं के कवर पर नियमित रूप से छपने वाले कानुपर के नवीन तिवारी उत्तर प्रदेश और भारत को दुनिया में गौरवान्वित कर रहे हैं. उन्होंने दो यूनिकॉर्न बनाए और भारत को अपना पहला यूनिकॉर्न दिया. उन्होंने दुनिया में सबसे बड़ा स्वतंत्र मोबाइल एडटेक प्लेटफॉर्म स्थापित किया है, जो उत्तर प्रदेश और भारत के स्थानीय व्यवसायों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से जोड़ता है. उनका लॉक स्क्रीन सॉफ़्टवेयर वैश्विक स्तर पर 40 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन पर मौजूद है. उद्यमी नवीन ने भारत को विश्व मंच पर स्थापित करने के साथ ही 26 देशों में उपस्थिति दर्ज की है. साथ ही तीन हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया, जबकि हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया है.
इस मौके पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री व एमएलसी मोहसिन रज़ा, महापौर सुषमा खर्कवाल, मुकेश शर्मा, राजेश्वर सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल रहे. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट