गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस ने रक्षा मंत्रालय, अर्द्ध सैनिक बलों व केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा के बेहद चाक चौबंद तैयारियां किए हैं. गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कर्तव्य पथ पर 14 हजार व नई दिल्ली जिले में आठ हजार जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा बड़ी संख्या में अर्द्ध सैनिक बलों की भी तैनाती की जा रही है.
पूरी दिल्ली में जगह-जगह दिल्ली पुलिस की क्विक रिएक्शन टीम, स्पेशल सेल स्वाट दस्ता के स्नाइपर्स की तैनाती रहेगी. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान प्रदान कर रहे हैं, ताकि किसी तरह की समस्या न आए. तो वहीं संभावित पैराग्लाइडर और ड्रोन हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी मदद ले रही है. सुरक्षा के लिए एडवांस टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. 25 जनवरी की रात 10 बजे से दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी. बाहरी वाहनों में उन्हीं को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी, जिन्हें बहुत आवश्यक होगा. भारी वाहनों को प्रवेश निशेध रहेगा.
इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था मधुप कुमार तिवारी, विशेष आयुक्त सिक्योरिटी दीपेंद्र पाठक, विशेष आयुक्त यातायात एचजीएस धालीवाल व के जगदीशन ने दी. मधुप कुमार तिवारी ने बताया कि 26 जनवरी की सुरक्षा के लिए नई दिल्ली को 28 जोन में बांटा गया है और हर जोन की कमान डीसीपी को सौंपी गई हैं. इसके साथ ही चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए आठ हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
प्रधानमंत्री आवास से लेकर लाल किला तक के रूटों के अलावा नई दिल्ली, मध्य व उत्तरी जिले में हजारों की संख्या में सड़कों के किनारे, आयोजन स्थल कर्तव्य पथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मैनुअल मॉनिटरिंग की जा रही है. परेड देखने के लिए आने वाले दर्शकों के परिजनों से बिछड़ जाने पर मिसिंग बूथ की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस द्वारा मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही पानी को सुविधा भी कर्तव्यपथ पर दी जाएगी. तो वहीं परेड देखने आने वाले लोगो में जिनके पास कार की रिमोट चाबी होगी. उनकी चाबी जमा करने के लिए अलग से बूथ बनाए जाएंगे.
दिल्ली पुलिस ने परेड देखने आने वाले लोगों से मेट्रो का प्रयोग करने की अपील की है. साथ ही कहा है कि असुविधा से बचने के लिए लोग हर हाल में सुबह 8.30 तक मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली में आ जाए. इसके अलावा नागरिकों से भीड़ वाले स्थानों पर जागरूक रहने और किसी भी तरह की कोई लावारिस वस्तु या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने की अपील की है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह देखने में आता है कि परेड खत्म होते ही लोगो को निकलने की जल्दी रहती है ऐसे में पुलिस ने लोगों से ये अपील की है कि पांच से 10 मिनट तक धैर्य बनाए रखने की बात कही है जिससे किसी को भी तरह की असुविधा नहीं हो. सभी को सार्वजनिक परिवहन वाहनों का उपयोग करने की सलाह दी गई है. यात्रियों के उपयोग के लिए पिक-अप और ड्राप वाहन रेलवे स्टेशनों के बाहर उपलब्ध रहेंगे.
लोगों की सुविधा के लिए प्राथमिक चिकित्सा बूथ बनाए जाएंगे जहां आधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस तैयार रहेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से 25 जनवरी की रात आठ बजे से 26 जनवरी की दोपहर 12 बजे तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन एवं आनंद विहार रेलवे स्टेशन की पार्किंग में वाहनों की पार्किंग की अनुमति नहीं मिलेगी.
कमेंट