भारत का पेरिस कहे जाने वाले जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे मेगा रोड-शो किया. इस दौरान जयपुर की जनता ने दोनों नेताओं का जोश के साथ स्वागत किया और लोगों की भारी भीड़ देखी गई. इसके बाद दोनों नेता जंतर-मंतर पहुंचे.
आपको बता दें, कि जयपुर के जंतर-मंतर को जुलाई 2010 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था.महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधशाला जंतर-मंतर में अठारह उपकरणों का एक सेट शामिल है और यह दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर वेधशाला है. इसमें विभिन्न उपकरण शामिल हैं जिनमें लघु सम्राट यंत्र शामिल है जो एक सन डायल है जो स्थानीय समय को 20 सेकंड की सटीकता से कैलिब्रेट करने में मदद कर सकता है. मेक्रों और मोदी आमेर महल और हवामहल भी देखने जाएंगे, तो वहीं चाय की चुस्की भी लेंगे और जयपुर का हैरिटेज भी देखेंगे.
आपको बता दें, राष्ट्रपति मैक्रों भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. वह कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. गणतंत्र दिवस पर वह मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे.
कमेंट