कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से दो दिन का ब्रेक लग गया हैं. यात्रा शुक्रवार (26 जनवरी) और शनिवार (27 जनवरी) के दो दिन के विराम के बाद फिर से पश्चिम बंगाल में शुरू होगी. इस यात्रा को दो दिन के लिए इस लिए रोका गया है, क्योंकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है.
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय 26-27 जनवरी को दो दिन के विराम के बाद बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर और दार्जिलिंग जिलों से गुजरेगी. इसके बाद 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी. इसके बाद यात्रा 31 जनवरी को मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में फिर से एंट्री करेगी और मुर्शिदाबाद से होकर गुजरेगी.
गौरतलब है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने गुरुवार (25 जनवरी) की सुबह ही बंगाल में प्रवेश किया था. यात्रा बंगाल में दार्जिलिंग, रायगंज, उत्तर और दक्षिण मालदा सहित मुर्शिदाबाद में दो संसदीय क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. मालदा और मुर्शिदाबाद कांग्रेस के गढ़ माने जाते हैं. ऐसे में इसे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ऐसे समय पर बंगाल में हो रही है जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (24 जनवरी) को ही कहा था कि हम राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे. टीएमसी ने यात्रा को लेकर भी कहा है कि इसकी हमें जानकारी नहीं है.
बता दें कि भारत जोड़ो न्या यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर में शुरू हुई थी और 20 मार्च को यह मुंबई में खत्म होगी. यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरते हुए 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
कमेंट