बिहार में सियासी उठापटक का दौर जारी है. राजनीतिक गलियारे में लगातार ये अटकलें लग रही हैं कि नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो सकते है. अमित शाह दिल्ली में बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं, जदयू नेता केसी त्यागी भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. इधर, राजधानी पटना में भी सियासी पारा हाई है.
खबरें हैं कि नीतीश कुमार जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीक्रेट बैठक कर रहे हैं. इस बैठक के बाद बड़ा फैसला हो सकता है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. आरजेडी ने भी बैठक को लेकर प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा है कहीं कोई बैठक नहीं हो रही है. प्रतिदिन लोग आते-जाते रहते हैं. कार्यक्रम होते रहते हैं. शक्ति सिंह ने कहा कि बिहार में स्थिति बिल्कुल साफ है. 5 तारीख को सदन भी खुलने वाला है. राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा, जिसपर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है.
आपको बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया. बता दें कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारवाद को लेकर आरजेडी पर निशाना साधा था. जिसके बाद रोहिनी ने ये ट्वीट किया.
कमेंट