नई दिल्ली: देश के सबसे प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार की ओर से कला, सामाजिक कार्यों, मेडिसिन एवं अन्य क्षेत्र से जुड़े 34 महानुभवों के नाम की पहली सूची जारी की गई है. जिन्हें इस वर्ष के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
सरकार की ओर से जारी पहली सूची में पार्वती बरुआ, जागेश्वर यादव, चामी मुर्मू, हेमचंद मांझी, संगथंकिमा, के चेल्लम्मल, गुरविंदर सिंह, सोमन्ना, सत्यनारायण बेरेली, दुखु माझी, यानंग जामो लेगो, सर्बेश्वर बासुमैत्री, प्रेमा धनराज, उदय विश्वनाथ देशपांडे, याज्दी मानेक्षा इटालिया, शान्ति देवी पासवान और शिवन पासवान, रतन कहर, अशोक कुमार विश्वास, बालकृष्णन सदानाम पुथिया वीतिल, उमा माहेश्वरी डी, गोपीनाथ स्वैन, स्मृति रेखा चकमा, ओमप्रकाश शर्मा, नारायणन ई.पी., भागवत पधान, सनातन रूद्र पाल, बद्रप्पन एम., जार्डन लेप्चा, माचिहान सासा, गद्दम सम्मैया, जानकीलाल, दसरी कोनडप्पा, बाबू राम यादव और नेपाल चंद्र सूत्रधार के नाम शामिल हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट