भारत आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर दुनियाभर से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं आ रही है. भारत के करीबी मित्र देश रूस और अमेरिका ने भी शुभकामना संदेश भेजा है. रूस ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए दोस्ती जिंदाबाद का नारा लगाया.
अमेरिका ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारत को अपना एक मुख्य रणनीतिक भागीदार बताया. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रिंसिपल डिप्टी स्पोक्सपर्सन वेदांत पटेल ने भारत को अमेरिका का एक मुख्य रणनीतिक भागीदार बताया हुए कहा कि हम कई प्रमुख क्षेत्रों में अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.
भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी भारत को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने रुस में भारतीय दूतावास के बाहर भारतीयों गानों, नृत्यों के साथ गणतंत्र दिवस पर रूस ने भारत को शुभकामानाएं दी. डेनिस ने लिखा, “भारत को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई! हमारे भारतीय मित्रों को समृद्धि, कल्याण और उज्ज्वल अमृतकाल की शुभकामनाएं! भारत जिंदाबाद! रूस और भारत की दोस्ती जिंदाबाद!
इसी कड़ी में कनाडा ने भारत को बधाई दी. यह बधाई ऐसे समय में आई है जब भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी का दौर जारी है. भारत में कनाडा के उच्चायोग ने शुक्रवार को भारत को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
एक्स पर पोस्ट किए गए संदेश में भारत को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा गया, “भारत को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.” पोस्ट को भारत में कनाडा द्वारा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में साझा किया गया था.
जापान में भारतीय दूतावास ने दूतावास में भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की झलकियाँ साझा कीं. राजदूत सिबी जॉर्ज ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्र के नाम संबोधन पढ़ा.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस ने एक खास संदेश पत्र के साथ भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कर लिखा, “गणतंत्र दिवस मनाते समय भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने कहा, “हमारे साझा राष्ट्रीय दिवस पर, हमारे पास अपनी दोस्ती की गहराई का जश्न मनाने का अवसर है. ऑस्ट्रेलिया और भारत कभी इतने करीब नहीं रहे.”
कमेंट