अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में आज से अगले 45 दिनों तक देश के प्रमुख कलाकार राग सेवा देंगे. इस राग सेवा में देश भर के विभिन्न प्रांतों और कला परंपराओं के सौ से अधिक सुप्रसिद्ध कलाकारों हिस्सा लेंगे. ये कलाकार भगवान श्री रामलला सरकार के श्रीचरणों में अपनी राग सेवा अर्पित करेंगे. यह आयोजन भगवान के समक्ष गुडी मंडप में किया जाएगा.
भगवान श्रीराम लला को राग सेवा समर्पित करने के क्रम में शुक्रवार को लोकगायिका मालिनी अवस्थी प्रभु के समक्ष अपनी प्रस्तुति अर्पित करेंगी. वह शास्त्रीय परंपरा के अनुरूपराग सेवा देंगी.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार भगवान श्री रामलला सरकार के श्रीचरणों में अपनी राग सेवा अर्पित करने के कार्यक्रम को जिम्मेदारी अयोध्या राजपरिवार से जुड़े यतींद्र मिश्र को दी गई है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट