देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें. इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गई.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों की आगवानी की. राष्ट्रपति मुर्मु और मुख्य अतिथि पारंपरिक बग्गी से कर्तव्य पथ पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने जनता का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मैक्रों को गले लगाया और कुछ देर दोनों नेताओं को बात करते हुए भी देखा गया.
भारतीय वाद्ययंत्रों के साथ ‘आवाहन’ समूह ने 90 मिनट तक चलने वाली परेड की शुरुआत की. इसमें 100 से अधिक महिला कलाकार विभिन्न ताल वाद्ययंत्र बजाते हुए शामिल हुईं. ऐसा पहली बार हुआ जब परेड में शामिल इस समूह में देश के विभिन्न हिस्सों के भारतीय वाद्ययंत्रों की ध्वनियां सुनाई दे रही थीं. पहली बार कर्त्तव्य पथ पर परेड करते हुए तीनों सेनाओं से महिलाओं ने भाग लिया. इस परेड का नेतृत्व सैन्य पुलिस की कैप्टन संध्या ने किया.
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस की महिलाकर्मी ‘नारी शक्ति’ कौशल का प्रदर्शन करती दिखी. 265 महिला बाइकर्स ने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर शौर्य और वीरता का प्रदर्शन किया.
इस बार की गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 16 झांकियों ने हिस्सा लिया, जबकि केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की नौ झांकियां भी इस परेड में शामिल हुईं, लेकिन उत्तर प्रदेश की झांकी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, क्योंकि उत्तर प्रदेश की झांकी ने भगवान श्रीराम ने बाल स्वरूप में नेतृत्व किया. झांकी विकसित भारत-समृद्ध विरासत पर आधारित रही.
इस मौके पर आसमान में धुंध के बीच 11 मैकेनाइज्ड कॉलम, 12 मार्चिंग टुकड़ियां और आर्मी एविएशन कोर के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ने सलामी दी. वहीं, वायु सेना के 46 विमानों द्वारा फ्लाई-पास्ट के साथ परेड संपन्न हुआ. इस दौरान मिग 29, अपाचे, प्रचंड, डकोटा, राफेल सहित अन्य विमानों ने आसमान में शानदार करतब दिखाया.
कमेंट