चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस गठबंधन को बड़ा तगड़ा झटका लगा है. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार ने जीत दर्ज कर ली है. लोकसभा चुनाव से पहले आया यह रिजल्ट I.N.D.I. अलायंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
चंडीगढ़ नगर निगम के कुल 35 पार्षद और मौजूदा सांसद के वोट पड़े थे. जिसमें बीजेपी के उम्मीदवार मनोज कुमार को 16 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुदलीप टीटा के खाते में 12 वोट गए. वहीं 8 वोट कैंसिल हुए हैं.
शुरुआत में मेयर पद के लिए वोटिंग हुई और अब वोटों की गिनती के बाद सीनियर मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे.
मेयर चुनाव को देखते हुए आप और कांग्रेस ने गठजोड़ किया था. समझौते के तहत आप ने मेयर पद के लिए प्रत्याशी खड़ा किया, जबकि कांग्रेस ने डिप्टी मेयर और सीनियर मेयर पदों के लिए अपने उम्मीवार चुनावी मैदान में उतारे.
बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए 18 जनवरी को वोटिंग होने वाली थी, लेकिन पीठासीन अधिकारी के बीमार पड़ने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने इसे छह फरवरी तक के लिए टाल दिया था. इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, चुनाव टालने के प्रशासन के आदेश पर कांग्रेस और आप के पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. हाई कोर्ट ने कड़ी सुरक्षा के बीच 30 जनवरी को वोटिंग कराने के निर्देश दिया. अब वोटिंग के बाद आए नतीजों में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव में बीजेपी पर धांधली के आरोप लगाए हैं.
कमेंट