नई दिल्ली: संसद का संक्षिप्त बजट सत्र आज से शुरू होगा. इसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी. वो दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. इस सत्र में कुल आठ बैठक प्रस्तावित हैं. एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश होगा. यह जानकारी संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी.
उन्होंने बताया कि अंतरिम बजट सत्र 2024 यानी सत्रहवीं लोकसभा का आखिरी सत्र (31 जनवरी से नौ फरवरी) होगा. एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय ने संसद के बजट सत्र की शुरुआत के संबंध में अधिसूचना जारी की थी. इस साल अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार बाद में पूर्ण बजट पेश करेगी.
वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है. इसलिए आम चुनाव की घोषणा से पहले यह सत्रहवीं लोकसभा का संभवत: आखिरी सत्र होगा. वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट