प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के बीच सीएम द्वारा ईडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. ईडी के अधिकारियों के खिलाफ हेमंत सोरेन ने यह एफआईआर एससी-एसटी थाने में दर्ज कराई है. हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों पर दिल्ली से लेकर रांची तक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. यह एफआईआर धुर्वा थाने में दर्ज कराई गई है.
भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के अधिकारियों ने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर पिछले करीब 15 दिनों के अंदर दूसरी बार पूछताछ शुरू की है.
कमेंट