पेटीएम को लेकर एक बुरी खबर आई है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) पर कई सारी पाबंदियां लगा दी हैं. आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी के बाद नई डिपॉजिट स्वीकार करने और क्रेडिट लेनदेन करने पर बैन कर दिया है. इससे पहले आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 11 मार्च के बाद से नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था. आरबीआई ने कहा कि एक व्यापक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और सब्सीक्वेंट कंप्लायंस वैलिडेशन की कंप्लायंस वेरिफिकेशन रिपोर्ट से बैंक में लगातार नॉन-कंप्लायंस और जानकारी में निरंतर कमी का पता चला है.
आरबीआई ने निर्देश दिया है कि कोई अन्य बैंकिंग सेवाएं, जैसे फंड ट्रांसफर (एईपीएस, आईएमपीएस इत्यादि जैसी सेवाएं), बीबीपीओयू और यूपीआई सर्विस 29 फरवरी के बाद बैंक द्वारा प्रदान नहीं की जानी चाहिए. आरबीआई ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के नोडल खातों को जल्द से जल्द किसी भी स्थिति में 29 फरवरी 2024 से पहले समाप्त करने का भी आदेश दिया है. केंद्रीय बैंक ने पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च तक सभी पाइपलाइन ट्रांजैक्शन और नोडल खातों का निपटान करने का निर्देश दिया है और उसके बाद किसी भी अन्य लेनदेन पर रोक लगाने को कहा है.
कमेंट