झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब उनकी जगह चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. चंपई को विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया है.
चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन के बेहद करीबी हैं. इस बीच हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. इससे पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम सीएम की रेस में था, लेकिन परिवार में विरोध की आवाज उठ रही थी. इस बीच चंपई सोरेन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए हैं.
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने राजभवन से निकलने के बाद कहा कि झारखंड के राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा गया है, नई सरकार के गठन का दावा पेश किया गया. उन्होंने बताया कि चंपई सोरेन हमारे मुख्यमंत्री होंगे और राज्यपाल से जल्द शपथ ग्रहण का समय मांगा गया है, राज्यपाल ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
चंपई सोरेन सरायकेला सीट से एमएलए हैं और इस समय परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं. साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं.
बता दें कि हेमंत सोरेन से ईडी सैन्य जमीन घोटाले मामले में पूछताछ कर रही है. सोरेन ईडी अधिकारियों के साथ अपना इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे थे. अब माना ये जा रहा है कि ईडी किसी भी समय ईडी सोरेन की गिरफ्तारी की घोषणा कर सकती है.
कमेंट