झारखंड में सियासी पारा चरम पर पहुंचा है. ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है! मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार उन्हें रात 9 बजकर 33 मिनट पर अरेस्ट किया गया है! उनकी गिरफ्तारी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हुई है! इससे पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था. इस मौके पर चंपई सोरेन भी वहां मौजूद थे. जिन्हें झारखंड का अगला सीएम बनाया जाएगा. हेमंत सोरेन से बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पूछताछ शुरू हुई थी. सैन्य जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह कार्रवाई हुई है. सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन की कस्टडी के लिए ईडी गुरुवार को उन्हें अदालत में पेश करेगी. ईडी हेमंत के खिलाफ पुख्ता सबूतों के साथ अदालत का रुख करेगी.
कमेंट