पिछले कुछ महीनों से दक्षिण भारत में जिस तरह से राजनीतिक दलों द्वारा विवादित बयान दिए जा रहे हैं उसे लेकर चर्चा तेज है. वहीं अब कर्नाटक कांग्रेस के एक बड़े नेता ने अलग देश का मांग करके सियासी हलचल तेज कर दी है.
कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने देश को तोड़ने वाला बयान दिया है. डीके सुरेश ने केंद्र पर बजट में दक्षिण भारत को विकास के लिए पैसा नहीं देने और इस पैसे का उपयोग उत्तर भारत में करने का आरोप लगाया. डीके सुरेश कुमार ने कहा कि अगर मामले का समाधान नहीं किया गया तो दक्षिण को एक “अलग देश” बनाना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र को हमसे 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हो रहे हैं और बदले में हमें जो मिल रहा है वह ना के बराबर है.
बता दें कि डीके सुरेश कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके सुरेश के भाई हैं. बीजेपी ने इस पर डीके सुरेश को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कांग्रेस की विभाजनकारी नीति फिर सामने आई है.
बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने डीके सुरेश के बयान पर कहा कि कांग्रेस का इतिहास बांटो और राज करो की नीति का है, स्वतंत्रता के दौरान देश को धर्म के आधार पर बांटने का इतिहास कांग्रेस का है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने अलग देश की हुंकार की है, वे भारत को उत्तर और दक्षिण भारत में बांटने की कोशिश कर रहे हैं.’ तेजस्वी सूर्या ने पूछा कि क्या कांग्रेस ऐसे बेतुके और संविधान विरोधी बयान देकर बाबा साहब आम्बेडकर और संविधान का अपमान नहीं कर रही है? उन्होंने कहा कि अलगाववाद या विरोध के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
कमेंट