दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब एक बार फिर से आप पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच के एसीपी केजरीवाल को नोटिस देने उनके घर पहुंचे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद अधिकारी पुलिस के नोटिस को लेने के लिए तैयार नहीं हैं.
सूत्रों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी पार्टी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. सीएम केजरीवाल का कहना था कि उनके 21 विधायकों को तोड़ने की योजना है और इस संबंध में उनके सात विधायकों से संपर्क भी किया गया.
बता दें कि सीएम केजरीवाल के घर शुक्रवार शाम को भी नोटिस लेकर पहुंची थी, लेकिन सीएम आवास पर मौजूद अधिकारियों ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस अधिकारी बिना नोटिस दिए ही वहां से रवाना हो गए.
दरअसल, दिल्ली सरकार में PWD मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये आरोप लगाया था कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है. उनके साथ विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई है. हालांकि, बीजेपी ने आप के सभी आरोपों का खंडन किया था. जानकारी के अनुसार इस मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच आतिशी को भी नोटिस भेज सकती है.
इस बारे में सीएम केजरीवाल ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट कर दावा किया था कि बीजेपी दिल्ली में आप पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. पिछले दिनों बीजेपी ने हमारे दिल्ली के 7 MLA से संपर्क किया और कहा कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे. 21 विधायकों से बात हो गई है. बाकी बचे हुए विधायकों से भी बात कर रहे हैं. साथ ही उन्हें बताया था कि हमारे सभी MLAs ने बीजेपी के ऑफर को ठुकरा दिया है.
आतिशी और केजरीवाल के इन्हीं आरोपों के खिलाफ प्रदेश बीजेपी ने 30 जनवरी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सीपी से मुलाकात कर शिकायत दी थी. बीजेपी ने आप विधायकों को भाजपा द्वारा प्रलोभन देने के कथित फर्जी आरोपों की एसआईटी से जांच कराने की मांग की थी. साथ ही अपनी शिकायत में पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के तहत कुछ संदर्भ दिए थे.
कमेंट