मास्को: यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाले अपने देश के शहर लिसिचांस्क स्थित एक बेकरी और रेस्त्रां में गोलाबारी की है जिसमें 28 लोग मारे गए. मरने वालों में नौ महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. चार अन्य लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
स्थानीय नेता लियोनिद पासेचनिक ने कहा कि हमले के वक्त बेकरी में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवा द्वारा 10 अन्य लोगों को मलबे से बचाया गया और अन्य की खोज की जा रही है. हालांकि, इस घटना को लेकर यूक्रेनी अधिकारियों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
रूस के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की निंदा की है. साथ ही कहा है कि पश्चिम को यह सोचना चाहिए कि वह आम नागरिकों को मारने में यूक्रेन की मदद क्यों कर रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस हमले में विदेशी हथियार का प्रयोग किया गया है.
वहीं, यूक्रेन के सुमी क्षेत्र के सैन्य प्रशासन ने रविवार को कहा कि रूसी सेना ने एक दिन पहले 16 अलग-अलग हमलों में इस क्षेत्र पर गोलाबारी की थी. हमले में युनाकिव्का, बिलोपिलिया, क्रास्नोपिलिया, वेलिका पायसारिव्का और एस्मान के सीमावर्ती इलाके शामिल थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट