गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने के मामले में गुजरात पुलिस ने मुंबई के रहने वाले इस्लामिक धर्मगुरू मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार देर रात गुजरात पुलिस मौलाना को 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से जूनागढ़ लेकर आई. आईए जानते हैं कौन है मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी, जो अपने भड़काऊ भाषणों से दूसरे धर्मों को खिलाफ जहर उगलता रहता है.
कौन है मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी
मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी खुद को एक इस्लामी रिसर्च स्कॉलर बताता है. वो जामिया रियाजुल जन्नाह, अल-अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और दारुल अमान का संस्थापक है. मौलाना ने काहिरा की अल अजहर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. सोशल मीडिया पर उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है और इस फैन फॉलोइंग के दम पर मौलाना कट्टर इस्लामिक विचारों को चारो ओर फैलाता है. इसके साथ ही वो इस्लामी छात्रों को भी धर्म की तालीम भी देता है. अजहरी अक्सर अपने भड़काऊ भाषणों की वजह से सुर्खियों में छाया रहता है.
पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार?
मौलाना सलमान ने 31 जनवरी को गुजरात के जूनागढ़ के सेक्शन बी इलाके में एक कार्यक्रम में आपत्तिजनक भाषण दिया था. इसी भाषण की स्पीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार (3 फरवरी) को वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम के 2 आयोजकों और मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की.
झूठ बोलकर ली थी कार्यक्रम की मंजूरी
पुलिस के अनुसार आयोजकों ने इस कार्यक्रम की मंजूरी ये कहते हुए मांगी थी कि अजहरी लोगों को धर्म और नशा मुक्ति के बारे में जागरूक करने के लिए संबोधित करेंगे. लेकिन उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भड़काऊ बातों का इस्तेमाल किया था, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
बता दें कि रविवार को जब मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात पुलिस द्वारा मुंबई से गिरफ्तार कर घाटकोपर पुलिस स्टेशन में रखा गया तो हजारों समर्थकों ने उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हुए पुलिस स्टेशन को घेर लिया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल का उपयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया. साथ ही पुलिस ने बाहर इकट्ठी हुई भीड़ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया.
कमेंट