प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आए धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. निचले सदन में दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कांग्रेस के परिवारवाद और मोहब्बत की दुकान पर भी कटाक्ष किया है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रही, मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है.
लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के तेजस्वी लोगो को दबा दिया, उभरने नहीं दिया गया, हाउस को चलने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि एक प्रकार से कांग्रेस ने खुद का संसद का देश का और विपक्ष का नुकसान किया है. पीएम ने कहा कि देश को अच्छे स्वस्थ विपक्ष की जरूरत है, देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया, उसका खामियाजा कांग्रेस ने भी उठाया है. उन्होंने कहा कि हमारे खड़गे जी इस सदन से उस सदन में शिफ्ट हो गए सब परिवारवाद की भेट चढ़ गए, एक ही प्रोडेक्ट को लॉन्च करने में कांग्रेस की दुकान बंद होने की कगार पर आ गई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री के भाषण को पढ़ते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2044 में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की बात कही थी. पीएम ने कहा कि “शासन के 10 वर्षों के अनुभव के आधार पर, आज की मजबूत अर्थव्यवस्था और आज भारत जिस तीव्र गति से प्रगति कर रहा है, उसे देखते हुए मैं विश्वास से कहता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा, ये मोदी की गारंटी है.”
कमेंट