हैदराबाद के एक छात्र पर अमेरिका के शिकागो शहर में कुछ लोगों ने हमला कर दिया है. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया और वह खून से लतपत हो गया. छात्र का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें उसने बताया कि चार लोगों ने मिलकर उसपर हमला किया. उसका फोन छीनकर ले गए और उसके सिर से खून आ रहा है.
In 2 weeks, India lost Vivek Saini who was hammered down, lost Neel Acharya inside Purdue University, and now we were about to lose Syed Mazahir Ali, another student in Chicago.
Indian students are being attacked in USA. @IndianEmbassyUS need to raise this as a serious concern. pic.twitter.com/kx7w03sMII
— Karthik Reddy (@bykarthikreddy) February 6, 2024
छात्र की पहचान सैयद मजाहिर अली के रूप में हुई है, जो हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका के शिकागो में रह रहा था. उसने बताया कि वह खाना लेकर अपने घर जा रहा था तभी चार लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट की. वीडियो में छात्र मदद की गुहार लगा रहा है. छात्र हैदराबाद के हाशिमनगर स्थित मेहदीपट्टनम का रहने वाला है.
अली अमेरिका के इंडियाना वेस्लेयन विश्वविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी कार्यक्रम में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहा है. हैदराबाद में रह रही उसकी पत्नी सैयदा रुकिया फातिमा रजवी ने बताया कि उन्हें 4 फरवरी को शाम 6 बजे के आसपास उनके पति के एक दोस्त का फोन आया. जिसने बताया कि मजाहिर अली पर उनके अपार्टमेंट के पास शिकागो में हमला किया गया और लूटपाट की गई. जिसके बाद में उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मंगलवार को केंद्रीय विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर को लिखी अपनी चिट्ठी में फातिमा रजवी ने बताया कि कैसे, अपने पति से संपर्क करने पर, उन्होंने देखा कि उनके सिर पर खून बह रहा था और वह उनसे बात नहीं कर पा रही थी. उन्होंने अपने पति को मेडिकल सुविधा प्रदान कराने की अपील की है. इसी कड़ी में उन्होंने अपने पति का पूरा डिटेल विदेश मंत्री के साथ शेयर किया है.
कमेंट