लोकसभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी को सोच से भी आउटडेटेड बताते हुए कहा कि जब सोच ही आउटडेटेड हो गई है, तो इन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है. देखते ही देखते इतनी बड़ी पार्टी, इतने दशकों तक देश पर राज करने वाले दल का ऐसा पतन. हमें खुशी नहीं बल्कि हमारी आपके प्रति संवेदनाएं हैं.
आरक्षण विरोधी कांग्रेस, नेहरू का जिक्र
आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. पीएम ने कहा,’जाति के मामले पर कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके. दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों की कांग्रेस जन्मजात विरोधी है, अगर बाबा साहेब आंबेडकर नहीं होते तो पता नहीं एससी, एसटी को आरक्षण भी मिलता या नहीं. मैं आदरपूर्वक नेहरू जी को अधिक याद करता हूं, एक बार नेहरू जी ने एक चिट्ठी लिखी और ये चिट्ठी मुख्यमंत्रियों को लिखी थी. नेहरू ने लिखा था- ‘मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं, मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं, जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ लेकर जाए. तभी मैं इन्हें जन्मजात विरोधी कहता हूं. उन्होंने लिखा ‘नौकरियों में आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा. अगर उस समय नौकरियों में भर्ती होते तो आज प्रमोशन पाकर यहां होते.’
पीएम ने कहा, ‘नेहरू जी ने जो कहा, वो कांग्रेस के लिए हमेशा से पत्थर की लकीर होता है. मैं अनगिनत उदाहरण दे सकता हूं और वो मैं जम्मू कश्मीर का देना चाहूंगा. नेहरू ने कश्मीर के एससी, ओबीसी और एसटी को सात दशकों तक उनके अधिकारों से वंचित रखा, हमने आर्टिकल 370 को निरस्त किया, तब जाकर इतने दशकों के बाद एसटी, एससी ओबीसी को वो अधिकार मिले, जिन्हें रोक कर रखा गया था. जम्मू कश्मीर में फोरेस्ट राइट एक्ट, प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटी एक्ट नहीं था, ये हमने अनुच्छेद 370 हटाकर अधिकार दिए.’ पीएम ने कहा कि हमारे एससी समुदाय में भी सबसे पीछे बाल्मिकी समाज रहा, लेकिन हमारे बाल्मिकी परिवारों को जम्मू कश्मीर में डोमिसाइल का अधिकार नहीं दिया गया. मैं आज देश को भी अवगत करना चाहता हूं कि स्थानीय निकायों में कल 6 फरवरी को विधेयक लोकसभा में बिल पारित हो गया.’
राहुल पर निशाना
पीएम मोदी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी) को स्टार्टअप की तरह पेश किया गया लेकिन स्टार्टअप न तो स्टार्ट हो रहा और ना ही लॉन्च हो रहा.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के एक बयान को लेकर भी पीएम मोदी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बंगाल से आपको चुनौती आई है कि कांग्रेस 40 भी पार नहीं कर पाएगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीट भी बचा पाएं.
‘लोकतंत्र का गला घोंटा, अब देश को उत्तर-दक्षिण में तोड़ने की कोशिश’
पीएम ने आगे ये भी कहा कि जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था. जिस कांग्रेस ने दर्जनों बार लोकतांत्रिक तरीके से आई सरकारों को रातों-रात बर्खास्त कर दिया था. जिस कांग्रेस ने अखबारों पर भी ताले लगाने की प्रयास किया था. उस कांग्रेस ने अब देश को तोड़ने का नैरेटिव गढ़ना शुरू कर दिया है. अब देश को उत्तर-दक्षिण में तोड़ने के बयान दिए जा रहे हैं.
‘हुआ तो हुआ’ का जिक्र
इस दौरान पीएम मोदी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा पर परोक्ष हमला बोला. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक मार्गदर्शक (सैम पित्रोदा) अमेरिका में बैठे हुए हैं, जो पिछले चुनाव में ‘हुआ तो हुआ’ के लिए फेमस हो गए थे और वह कांग्रेस परिवार के बहुत करीबी हैं, इन्होंने अभी-अभी संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान को छोटा करने का भरपूर प्रयास किया है.
बता दें कि सैम पित्रोदा ने हाल ही में एक राजनीतिक कार्यकर्ता सुधींद्र कुलकर्णी के एक लेख को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया था कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने संविधान के निर्माण में बाबा साहेब से अधिक योगदान दिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था.
कमेंट