दिल्ली में किसान कूच के कारण नोएडा की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए जगह-जगह पर बैरिकेट लगाए है. कुछ सड़कों पर तो हालात इतने खराब हो गए है कि कईं घंटों से वाहन एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाए हैं.
किसानों को दिल्ली कूच से पहले रोकी पुलिस
बता दें कि भारतीय किसान परिषद (बीकेपी) ने जिले के तमाम किसानों ने आज यानी गुरुवार को दिल्ली कूच करने के लिए कहा था. बीकेपी नेता सुखबीर यादव खलीफा ने बताया कि महामाया फ्लाईओवर के नीचे किसान एकत्रित होकर दिल्ली कूच करने वाले थे. लेकिन पुलिस ने किसानों को पहले ही रोक दिया है. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई.
अब इसके बाद किसान सड़क पर बैठकर धरना दे रहे हैं. किसानों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ लगातार धोखा हो रहा है. पहले उनकी मांगो को पूर्ण करने का विश्वास दिलाया, लेकिन अब सरकार अपनी ही बात से मुकर रही है. किसानों का कहना है कि पिछले कईं दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी आवाज नहीं सुन रही है. फिलहाल महामाया फ्लाईओवर से आगे बढ़कर सेक्टर-18 फ्लाईओवर से ठीक पहले दलित प्रेरणा स्थल के मेन गेट के सामने बैठे हुए है. यहां लगभग 400 से अधिक किसान मौजूद है.
#WATCH | Security stepped up at the Delhi-Noida, Chilla border, in view of the farmers' protest march. pic.twitter.com/RWQrFwQFZs
— ANI (@ANI) February 8, 2024
ये भी पढें: महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने दिया इस्तीफा
कमेंट