उत्तराखंड: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में कल यानी गुरुवार (9 फरवरी) को सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए एक मदरसे और धार्मिक स्थल पर कानूनी कार्रवाई होने पर पूरे शहर आग में दंगाइयों ने अराजकता फैलाई. पुलिस हालात पर काबू पाती इतने में उपद्रवी अपने मंसूबों को अंजाम दे चुके थे. पूरे शहर में हिंसा फैली हुई थी. पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव किया जा रहा था. उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई. कईं पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. कई वाहनों को भी फूंक दिया गया. हिंसा इतनी भीषण थी कि पुलिस को पीछे हटना पड़ा. हिंसा को देखते हुए हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
अब तक 4 की मौत और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल
जानकारी के अनुसार इस हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर कई लोग घायल भी हो गए है. घायलों में से 100 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी और आम लोग भी शामिल हैं.
नैनीताल की जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने बताया कि हल्द्वानी शहर में कर्फ्यू लगा दी गई है. इसके साथ ही हिंसा और अफवाह को रोकने के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई है. कईं स्कूलों को बंद रखने का भी आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस हिंसा को पूरी प्लानिंग के साथ उपद्रवियों ने अंजाम दिया है.
क्या है पूरा मामला?
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सरकारी जमीनों पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था. इसके तहत बनभूलपुरा के इंदिरा नगर क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध रूप से बने मदरसे एवं नमाज स्थल को नगर निगम की टीम ने जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया. अब इसके बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस और प्रशासन के ऊपर पथराव कर दिया. जिससे कई जवान घायल हो गए.
ये भी पढें: भारत-म्यांमार के बीच मुक्त आवाजाही पर केंद्र का बड़ा फैसला, शाह ने की घोषणा
कमेंट