पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की तीन हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित करने की जानकारी दी. इन तीन हस्तियों में से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन का नाम शामिल है. पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
‘देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित’
सबसे पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा जाएगा. मोदी ने लिखा कि हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था.
‘देश को वैश्विक बाजारों के लिए खोल दिया गया था’
पीएम मोदी ने अगले ट्वीट में लिखा कि नरसिम्हा राव ने एक प्रतिष्ठित विद्वान और राजनेता के रूप में अलग-अलग क्षमताओं में भारत की बड़े पैमाने पर सेवा की। प्रधानमंत्री के रूप में नरसिम्हा राव के कार्यकाल महत्वपूर्ण उपायों के लिए याद रखा जाएगा. उनके कार्यकाल में भारत को वैश्विक बाजारों के लिए खोल दिया गया था, जिससे आर्थिक विकास का एक अलग दौर शुरू हो गया था.
‘कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में अहम भूमिका निभाई’
पीएम मोदी ने आगे ट्वीट में कहा कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण में हमारे देश में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित कर रही है. उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत को कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी. और इसके साथ ही भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में उत्कृष्ट योगदान दिया था.
ये भी पढें: Pakistan Election Result 2024: मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा हारा चुनाव
कमेंट