बरेली में मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन की आड़ में जमकर उपद्रव हुआ. ज्ञानवापी को लेकर तौकीर रजा ने शुक्रवार को जेल भरो आंदोलन की घोषणा की थी. जुमे की नमाज के बाद तौकीर रजा ने मस्जिद से लोगों को संबोधित करते हुए भड़काई भाषण दिया और फिर गिरफ्तारी देने के लिए इस्लामिया ग्राउंड की तरफ निकल पड़े. इस दौरान रास्ते में पुलिस-प्रशासन ने तौकीर रजा को समझा-बुझाकर समर्थकों सहित वापस भेजा. पुलिस-प्रशासन के आश्वसान पर तौकीर रजा अपने समर्थकों संग वापस हो गए. लेकिन लौटते समय कुछ अराजकतत्वों ने बवाल काट दिया.
हालात इतने बिगड़ गए कि श्यामतगंज बाजार में पुल के नीचे एक दुकान पर पत्थरबाजी कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को कंट्रोल में किया.
बता दें कि मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन को लेकर उनके संगठन इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) की ओर से पर्चे बांटे गए थे. इन पर्चों में संदेश दिया गया था कि हमें ज्ञानवापी समेत अपनी मस्जिदों, मदरसों, मजारों और मुसलमानों को लिंचिंग से बचाना है. तौकीर रजा ने संदेश दिया था कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सभी लोग इस्लामिया ग्राउंड पर इकठ्ठे हों और गिरफ्तारी देने के लिए कलेक्ट्रेट की तरफ कूच करें.
मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन को लेकर उनके संगठन इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) की ओर से पर्चे बांटे गए थे. इन पर्चों में संदेश दिया गया था कि हमें ज्ञानवापी समेत अपनी मस्जिदों, मदरसों, मजारों और मुसलमानों को लिंचिंग से बचाना है. तकीर रजा ने संदेश दिया था कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सभी लोग इस्लामिया ग्राउंड पर इकठ्ठे हों और गिरफ्तारी देने के लिए कलेक्ट्रेट की तरफ कूच करें.
आला हजरत मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद मौलान तौकीर रजा ने मस्जिद की छत पर चढ़कर खूब जहर उगला. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस हुकूमत की शह पर बेईमानी कर रहे हैं. देश की हुकूमत को हमारा साथ देना चाहिए. अगर वो दंगा चाहती है तो हम तैयार हैं. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई पर तुरंत रोक लगे. इसको सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए. इस दौरान मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हल्द्वानी में जो हिंसा हुई है, उसके लिए वहां के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिम्मेदार हैं. पुलिस-प्रशासन के लोग हिंदुत्व की राह पर चल पड़े हैं. हुकूमत मुझे कितना भी सता ले, लेकिन मैं झुकने वाला नहीं हूं.
कमेंट