लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के भारत सरकार की घोषणा को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है. उन्होंने भाजपा से गठबंधन पर कहा कि आज मैं किस मुंह से इनकार करूं, मोदी सरकार ने दिल जीत लिया है.
उन्होंने एक पत्रकार वार्ता में कहा है कि चौधरी चरण सिंह को बहुत बड़ा सम्मान मिला. आज चौधरी अजित सिंह का सपना पूरा हुआ है. आज का फैसला पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जाएगा. प्रधानमंत्री देश की मूल भावना समझते हैं. इस फैसले को गठबंधन से न जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा से गठबंधन से इनकार नहीं, नए भारत में चीजें बदल रही हैं, प्रधानमंत्री का फैसला दिल जीतने वाला है.
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और इंडी गठबंधन के पूरी तरह से लोकसभा चुनाव से पूर्व ही बिखरता हुआ दिख रहा है. यूपी में लगभग सभी दल सपा से किनारा करते जा रहे हैं.
वहीं रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा हमारी पार्टी और किसानों की मांग का सम्मान रखा, आज का दिन देश के करोड़ों किसानों को गौरवान्वित करने वाला पल है, इस सम्मान से चौधरी चरण सिंह का ही नहीं बल्कि भारत रत्न का भी सम्मान बढ़ा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट