जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की बड़ी छापेमारी हुई है. भारत सरकार का आतंकवाद और उसको बढ़ावा देने या आर्थिक मदद करने वालों के खिलाफ एक बड़ा एक्शन है. NIA ने जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है.
जम्मू सहीत इन इलाकों में चल रही छापेमारी
जानकारी के अनुसार जम्मू और कुलगाम जिले समेत दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों में जेईआई से जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी हुई है. बता दें कि फिलहाल भारत सरकार ने जमात-ए-इस्लामी पर रोक लगाई हुई है.
#WATCH | J&K: NIA searches underway in Jammu's Gujjar area. Further details awaited. pic.twitter.com/pNWGYCJBnB
— ANI (@ANI) February 10, 2024
ये भी पढें: बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी
कमेंट