उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को दंगाइयों ने जमकर उत्पाद मचाया. इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हुए है. मृतकों में से एक नाबालिग लड़की भी शामिल थी, जिसकी उम्र 16 साल थी. हंगामे के बाद पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब तक 19 उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है. इतना ही नहीं बल्कि इन आरोपियों सहित 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसी कड़ी में कुल तीन FIR दर्ज की गई हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे फिलहाल पूछताछ जारी है. हल्द्वानी एसपी के अनुसार अब तक 6 लोगों की मौत हुई है.
इलाके में 1500 पुलिसबल तैनात
बता दें कि हिंसा के बाद बनभूलपुरा में 7 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. पूरे इलाके को 5 सुपर जोन बना दिया गया है. पुलिस ने बदमाशों को तोड़फोड़ करते देखने पर फौरन गोली मरने का आदेश दिया है. इसके अलावा हल्द्वानी में 10 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई हैं. बनभूलपुरा इलाके में करीब 1500 पुलिसबल तैनात किये गए हैं. पुलिस इलाके के चप्पे चप्पे पर नजर रख रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें.
ये भी पढें: जम्मू कश्मीर में NIA का बड़ा एक्शन, जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी
कमेंट