नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सवाल उठाए जाने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आड़े हाथों लिया है. अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी की एक पॉलिसी है झूठ बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और बार-बार बोलो. उन्होंने कहा कि ये बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि नरेंद्र मोदी जैसे महान नेता की जाति पर कोई चर्चा कर रहा है. मोदी जी ने कहा कि मैं ओबीसी हूं, ओबीसी ब्लॉक होता है, जाति नहीं होती. राहुल गांधी को शायद उनके टीचरों ने ये समझाया नहीं है.”
शाह ने कहा, “बड़े भारी मन से मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि जिस नेता को दुनिया यशस्वी नेता मानती है, उनकी जाति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. मोदी जी की जाति गुजरात में 25 जुलाई, 1994 को ओबीसी में लिस्ट में शामिल की गई है. उस समय तक मोदी जी ने एक भी चुनाव नहीं लड़ा था.”
बता दें कि राहुल गांधी ने गुरुवार (8 फरवरी) को रायगढ़ में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कहा था कि मोदी जी पार्लियामेंट में कहते हैं ओबीसी वर्ग को भागीदारी की क्या जरूरत, मैं ओबीसी हूं. राहुल ने इस दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी तेली कास्ट में गुजरात में पैदा हुए थे, उनकी कम्युनिटी को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी की लिस्ट में शामिल किया था, आपके प्रधानमंत्री ओबीसी नहीं पैदा हुए बल्कि प्रधानमंत्री जनरल कास्ट पैदा हुए.
ये भी पढें: क्या है नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA)? जो लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश में होगा लागू
कमेंट