महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण ने सोमवार (12 फरवरी) को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधायक पद भी छोड़ दिया है. अशोक चह्वाण ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को इस्तीफा सौंपा है.
चह्वाण ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा
बीजेपी में हो सकते शामिल
अब ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल अशोक चव्हाण के साथ 2 से 4 कांग्रेस विधायक भी हैं. इन विधायकों के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावना है. माना जा रहा है कि बीजेपी अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेज सकती है.
पार्टी छोड़ने की वजह
सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार अशोक चव्हाण महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले से नाराज थे. दरअसल में उन्हें पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. चव्हाण ने कहा कि इस बार भी बीजेपी की लहर लग रही है. अशोक चव्हाण का मानना था कि पटोले की वजह से ही महाराष्ट्र में सरकार गिर गई. सूत्रों ने बताया कि अशोक चव्हाण ने पार्टी हाईकमान से कहा था कि नाना पटोले को अध्यक्ष पद से हटाकर उन्हें महाराष्ट्र कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया जाए.
बता दें कि अशोक चव्हाण के इस्तीफे से पहले मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दीकी ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. सिद्दीकी एनसीपी में शामिल हो गए है. वहीं देवड़ा शिंदे शिवसेना में शामिल में शामिल हो गए हैं.
ये भी पढें: Bihar Floor Test Live Update: सदन में भाजपा के सदस्यों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
कमेंट