कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत संदेशखाली के हिंसाग्रस्त इलाके में एक तरफ सोमवार दोपहर राज्यपाल डॉक्टर सी.वी. आनंद बोस पहुंचे हैं तो दूसरी ओर राज्य महिला आयोग की टीम भी पहुंची है. ऐसे में राज्य महिला आयोग की टीम पर सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रदेश भाजपा के एक नेता ने कहा कि हफ्ते भर से हिंसा भड़की हुई है लेकिन राज्य महिला आयोग को संदेशखाली की सुध नहीं थी, अब जब राज्यपाल और भाजपा के नेता वहां जा रहे हैं तो उन्हें महिलाओं की फिक्र होने लगी है. यह केवल हालात पर पर्दा डालने का एक प्रयास है.
इधर महिला आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने इलाके में जाकर विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाओं से मुलाकात की है. उन्होंने लोगों के गुस्से के कारणों को समझने का प्रयास किया है. महिलाओं ने उन्हें बताया है कि ईडी अधिकारियों पर हमला मामले में मुख्य आरोपी तृणमूल नेता शेख शाहजहां, उसके सहयोगी दो तृणमूल नेताओं शिबू हाजरा और उत्तम सरदार तथा उनके समर्थक आपराधिक तत्व इलाके में महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं. उनसे लगातार छेड़खानी, मारपीट, गलत व्यवहार होता रहता है. इलाके के लोगों को मारना-पीटना और जमीन पर कब्जा भी आम बात है. कई सालों से महिलाएं इसकी वजह से पीड़ित हैं और पुलिस इन टीएमसी के गुड़ों की मददगार बनती है. महिला आयोग ने इसकी रिपोर्ट तैयार की है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
महिला आयोग ने बताया है कि जिन लोगों पर आरोप है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. शेख शाहजहां फरार है उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट