कोलकाता: उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में धारा 144 लागू होने के बावजूद वहां थाने में अधिकारियों से मिलने के लिए रवाना हुए नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले को पुलिस ने रोक दिया है. संदेशखाली से करीब 60 किलोमीटर दूर बासंती हाईवे पर भाजपा विधायकों की कार को रोका गया.
शुभेंदु ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डरी हुई हैं. डर से कांप रही हैं. इसलिए हमें संदेशखाली जाने से 60 किमी पहले ही रोक दिया गया. यहां कोई धारा 144 नहीं है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि यहां क्यों ब्लॉक किया गया. हम यहीं सड़क पर बैठेंगे.
सोमवार को विधानसभा से बाहर निकलने के बाद, शुभेंदु और भाजपा के अन्य विधायक एक बस में सवार हुए और दोपहर करीब 12:30 बजे संदेशखाली के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा कि वे धारा 144 का उल्लंघन कर संदेशखाली में प्रवेश नहीं करेंगे.
शुभेंदु ने यह भी कहा कि भाजपा की केवल चार महिला विधायक संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मिलने की अनुमति मांगेंगी. हालांकि, पुलिस ने उन्हें संदेशखाली के रास्ते में ही रोक दिया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट