किसान फसलों के एमएसपी पर कानून बनाने समेत कई मांगों को लेकर मंगलवार (13 फरवरी) को पंजाब-हरियाणा से राजधानी दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. पुलिस प्रसाशन किसानों की दिल्ली में एंट्री रोकने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. फिलहाल दिल्ली की सीमाएं सील है और ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है. किसानों के दिल्ली में कूच करने को लेकर बार्डर पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सभी वाहनों की चेकिंग करके दिल्ली में प्रवेश कराया जा रहा है. किसानों के मोर्चा से दिल्ली की सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है. बता दें कि पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है.
पलवल पुलिस ने की रूट डायवर्ट
दिल्ली कूच से पलवल पुलिस अलर्ट है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रुप से चंडीगढ़ व दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने से बचे. जरूरी होने पर आम नागरिकों और वाहन चालकों की सुविधा के लिए पलवल पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है. उत्तर प्रदेश/होडल/पलवल से दिल्ली-चंडीगढ़ की ओर जाने वाले वाहन चालको को सलाह दी जाती है कि वे या तो कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे(केएमपी) या ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे( कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) रूट का प्रयोग करते हुए चंडीगढ़ पंचकुला जाए. किसी तरह की असहज परिस्थिति में 112 नं. डायल कर संपर्क करें.
इन जगहों पर हो रही वाहनों की चेकिंग
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए रजोकरी, सिरहोल, मानेसर घाटी, पचगांव और कापड़ीवास बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. गुरुग्राम में सभी जगह पर बैरिकेडिंग कल रात 12 बजे से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी वाहनों की जांच की गई. वाहनों में बैठे लोगों के आई कार्ड देखकर उन्हें आगे के लिए जाने दिया गया. सिरहौल बॉर्डर पर भी जांच के चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गई. सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर दिल्ली जाने व आने के लिए एक-एक लेन खुली हुई है. जांच करने के बाद ही वाहनों को जाने-आने दिया जा रहा है. कई किसान संगठनों के पदाधिकारियों की तरफ से दिल्ली कूच को लेकर नूंह पुलिस ने राजस्थान सीमा की विशेष निगरानी रख रहे है. राजस्थान जाने वाली वाहनों को खासकर ट्रैक्टर को जांच के बाद ही आने दिया जा रहा है.
कमेंट