किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने समेत कई मांगों को लेकर मंगलवार (13 फरवरी) को पंजाब-हरियाणा से राजधानी दिल्ली की ओर कूच कर रहे है. अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने भारत के मुख्य न्यायधीश यानी सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन पर स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है.
उन्होंने सीजेआई से इन किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. आदिश का मानना है कि दिल्ली में किसानों के प्रवेश की कोशिश से उपद्रव पैदा होगा और आम लोगों की जिंदगी पर प्रभाव पड़ेगा. आगे पत्र में सीजेआई से अनुरोध किया है कि वे अदालतों को निर्देश जारी करें ताकि वकीलों की गैर-मौजूदगी में कोई एडवर्स ऑर्डर (प्रतिकूल फैसला) पास नहीं हो पाए.
कमेंट