महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं. इससे कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में अशोक चव्हाण ने भाजपा का दामन थाम लिया है. देवेंद्र फडणवीस ने अशोक चह्वाण को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. बता दें कि अशोक चव्हाण ने कल यानी (12 फरवरी) को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
अशोक चव्हाण ने भाजपा की सदस्यता प्राप्त करने के बाद कहा ‘आज मेरी यह नई शुरुआत है, मोदी जी की प्रेरणा के साथ काम करना है.. इसलिए आज में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं.’ इसके साथ ही कहा कि उन्हें विकास का काम करना है…पॉजिटिव काम करना है…और आने वाले चुनावों में बीजेपी की ताकत को और बढ़ाने के लिए काम करना है.
बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
कमेंट