राज्यसभा के आगामी चुनावों को लेकर भाजपा ने आज (14 फरवरी) को मध्य प्रदेश और ओडिशा से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. मध्य प्रदेश में पार्टी ने चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया हैं. भाजपा ने इस बार डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को राज्यसभा में भेजने का निर्णय लिया है. एमपी से दो अप्रैल को पांच राज्य सभा सीटें खाली हो रही हैं. इन सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होगा. इसके लिए नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 15 फरवरी है.
BJP releases another list of candidates for the Rajya Sabha Biennial elections.
Union Minister L Murugan from Madhya Pradesh
Union Minister Ashwini Vaishnaw from Odisha pic.twitter.com/gE7m8geLCu— ANI (@ANI) February 14, 2024
अश्विनी वैष्णव ओडिशा से बने उम्मीदवार
वहीं दूसरी तरफ ओडिशा से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को राज्य सभा भेजने की तैयारी है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री को ओडिशा से उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक सीट पर अपना सदस्य उच्च सदन में भेजने की स्थिति में है. अगर जरूरत पड़ी तो 27 फरवरी को सुबह 9-4 बजे तक मतदान होगा और पांच बजे से मतगणना की जाएगी.
BJP announces its candidates from Bihar, Chhattisgarh, Haryana, Karnataka, Uttar Pradesh, Uttarakhand and West Bengal for the forthcoming Rajya Sabha elections.
Sudhanshu Trivedi, RPN Singh from Uttar Pradesh.
Former Haryana BJP chief Subhash Barala announced as the party's… pic.twitter.com/jIuoBoQOys
— ANI (@ANI) February 11, 2024
कमेंट