पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने आज बुधवार (14 फरवरी) को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. विभाकर आज ही बीजेपी में शामिल भी चुके हैं. उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट के माध्यम से अपने इस्तीफे की घोषणा की. विभाकर ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
विभाकर शास्त्री ने कहा, ‘माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है.’ वहीं, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में विभाकर भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस दौरान बीजेपी के कई नेता भी मौजूद रहे.
बता दें कि कांग्रेस में कई नेताओं ने इससे पहले भी पार्टी से इस्तीफे दिए हैं. पार्टी छोड़कर जाने का दौर ऐसे समय पर शुरू हुआ, जब कुछ महीनों के अंदर ही देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी दौर में सोमवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हुए. इसके अलावा हाल ही में कई कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी है.
कमेंट