राज्यसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने आज (14 फरवरी) गुजरात से अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की हैं. बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नामांकित किया है. जेपी नड्डा के अलावा, जशवंत सिंह सलामसिंह परामर और गोविंदभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीं दूसरी तरफ तीन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है. साथ ही मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपचड़े को उम्मीदवार बनाया गया है.
इन नेताओं का पत्ता साफ
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री और निवर्तमान राज्यसभा सदस्य मनसुख मंडाविया और परषोत्तम रूपाला, दोनों को गुजरात से और महाराष्ट्र से नारायण राणे को राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाया है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा.
पार्टी ने आज मध्य प्रदेश से उम्मीदवारों की घोषणा की है. डॉ एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को राज्यसभा में भेजने का निर्णय लिया है.
इसके अलावा, ओडिशा से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को राज्यसभा भेजा जाएगा. साथ ही मंत्री को ओडिशा से उम्मीदवार बनाया है.
कमेंट